Wednesday, November 26, 2025
HomeNewsbeatबरवां खुर्द में आगजनी! पूरी झोपड़ी खाक, बासफोड़ परिवार बेघर —...

बरवां खुर्द में आगजनी! पूरी झोपड़ी खाक, बासफोड़ परिवार बेघर — भोजन तक के लाले

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। घुघली थाना क्षेत्र के बरवा खुर्द गांव में लगभग 3दिन पहले रात में एक हृदय विदारक घटना ने पूरे गांव को दहला दिया। अब तक कारण का पता नही चलते मुकदमा दर्ज नहीं हो पाया। आंगनबाड़ी केंद्र के पास स्थित लक्ष्मी बासफोड़ की झोपड़ी में अचानक भीषण आग लग गई, जिसमें परिवार का पूरा सामान जलकर राख हो गया। आग लगने के समय पूरा परिवार झोपड़ी में सो रहा था, लेकिन समय रहते बाहर निकलने के कारण सभी की जान बच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आग इतनी तेज थी कि महज कुछ ही मिनटों में पूरी झोपड़ी धू–धू कर गिर गई। झोपड़ी में रखा अनाज, बच्चों की किताबें, पहनने-ओढ़ने के कपड़े, घरेलू सामान, कुछ नगदी, गहने, बाइक और छोटी-मोटी विद्युत सामग्री सब कुछ राख हो गया।पीड़ित लक्ष्मी बासफोड़ और उनके पुत्र राजेश बासफोड़ ने इस आगजनी को सोची-समझी साजिश करार दिया है। उनका आरोप है कि गांव के कुछ लोगों से पुरानी रंजिश चल रही है, जिनकी वजह से उन्हें पहले भी धमकाया जाता रहा है। परिवार का कहना है कि सामाजिक कारणों से उन्हें लगातार प्रताड़ना झेलनी पड़ रही है और उसी क्रम में यह घटना रची गई। सबसे चिंताजनक बात है कि पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे है, घर जल चुका है, खाने तक के लाले पड़े हैं। अब सवाल यह है कि अब इस गरीब कुनबे को भोजन कौन देगा? जीवन यापन कैसे चलेगा? प्रशासन की चुप्पी ग्रामीणों में नाराजगी पैदा कर रही है।अभी तक नही पहुंची राजस्व टीम ,स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित परिवार को तत्काल राहत सामग्री, मुआवजा और सुरक्षा प्रदान की जाए, ताकि उनका जीवन फिर से पटरी पर लौट सके।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments