Tuesday, December 23, 2025
Homeउत्तर प्रदेशलोकसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी सम्पन्न कराने के लिए प्रेक्षक...

लोकसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी सम्पन्न कराने के लिए प्रेक्षक का जनपद में आगमन

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक (सामान्य) जनक प्रसाद पाठक (आईएएस 2007 बैच) का जनपद में आगमन रविवार को हुआ। प्रेक्षक खलीलाबाद स्थित पीडब्लूडी डाक बंगला के यमुना कक्ष में ठहरे हैं।
ज्ञात हो कि 62-संत कबीर नगर संसदीय लोकसभा निर्वाचन को निष्पक्ष एवं पारदर्शी सम्पन्न कराने के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेक्षक (सामान्य) की नियुिक्त की गयी है। प्रेक्षक(सामान्य) का मोबाइल नंबर 9198222528 है। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 से सम्बंधित किसी भी अनियमितता अथवा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की स्थिति में किसी भी जनसामान्य व्यक्ति द्वारा प्रेक्षक को उनके उक्त मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क कर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है अथवा प्रातः 9:00 बजे से 10:00 बजे के बीच मुलाकात कर भी 62-संत कबीर नगर संसदीय लोकसभा निर्वाचन में निष्पक्षता, पारदर्शिता, आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन सहित अन्य किसी भी तरह की अनियमितता से संबंधित शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।
प्रेक्षक के साथ सब रजिस्ट्रार राजेश गुप्त मोबाइल नंबर 6388225788 को लाइज़न आफिसर नियुक्त किया गया है। यह जानकारी जिला आबकारी अधिकारी/प्रभारी अधिकारी प्रेक्षक, संजय कुमार द्वारा दी गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments