कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
अपर जिलाधिकारी देवीदयाल वर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य स्थानीय निकाय समर्पित, पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति रामऔतार सिंह तथा सदस्यगण चोब सिंह वर्मा, महेन्द्र कुमार, बृजेश कुमार सोनी व संतोष कुमार विश्वकर्मा का आगमन जनपद कुशीनगर में 24 जनवरी को प्रस्तावित है।
अपर जिलाधिकारी ने बताया कि अन्य पिछड़ा वर्ग के प्रतिनिधित्व के सन्दर्भ में अनुभाविक जाँच एवं अध्ययन के साथ, निकायवार एवं अनुपातिक आरक्षण के बावत समकालीन आख्या के लिए यदि किसी व्यक्ति/ संस्था / पार्टी को अपना पक्ष प्रस्तुत करना है, तो वह लिखित / मौखिक आकलन आयोग के समक्ष प्रस्तुत कर सकते है, जिससे वास्तविक निष्कर्ष तक पहूँचा जा सकें।
More Stories
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती
पंचायत भवन चोरों के निशाने पर