
कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
भारतीय प्रशासनिक सेवा 2021 बैच उत्तर प्रदेश संवर्ग के परिवीक्षाधीन अधिकारियों के संस्थागत प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत जनपद आगमन पर, कल देर रात जिलाधिकारी रमेश रंजन व मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी द्वारा मुलाकात किया गया तथा अपने अनुभव साझा किए गए ।
विदित हो कि भारतीय प्रशासनिक सेवा 2021-22 उत्तर प्रदेश संवर्ग के 16 परिवीक्षाधीन अधिकारियों का उत्तर प्रदेश अध्ययन, भ्रमण कार्यक्रम के तहत जनपद आगमन हुआ है। ये परिविक्षाधीन अधिकारी 18 नवंबर को जनपद पहुंचे हैं, तथा 20 नवंबर को गोरखपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी ने सभी अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया व उन्हें अग्रिम भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर अपर जिला अधिकारी देवी दयाल वर्मा, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) उपमा पांडेय, अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी सी एल सोनकर, सी ओ पीयूष कांत, उप जिलाधिकारी कुशीनगर कल्पना जयसवाल, तहसीलदार मांधाता सिंह व अन्य अधिकारियों की मौजूदगी रहे।
More Stories
शिक्षक नेता के अनुज नन्हे मिश्र का निधन, अंतिम संस्कार में उमड़ा जनसैलाब
भूतपूर्व सैनिकों व आश्रितों की समस्याओं के निराकरण हेतु कार्यक्रम
सम्भागीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक 9 सितम्बर को