Wednesday, October 29, 2025
HomeUncategorizedशिकार के अवशेष सहित गिरफ्तार

शिकार के अवशेष सहित गिरफ्तार

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)l मिहींपुरवा प्रभागीय वन अधिकारी कर्तनिया घाट वन्य जीव प्रभाग बहराइच आकाशदीप बघावन के कुशल नेतृत्व में कटान एवं अवैध शिकार पर प्रभावी नियंत्रण के संबंध में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में गश्ती दल द्वारा किशुनदयाल पुत्र भौरिक निवासी ग्राम पाठक पुरवा मधवापुर थाना कोतवाली मुर्तिहा को जंगली सूअर का कटा सिर व भुना मांस का टुकड़ा वजन व बोरी नुमा ,झोला में प्लैटिना मोटरसाइकिल वाहन संख्या यूपी40 एच 9399 सहित ककरहा रेंज के उर्रा बीट भिऊरा वन क्षेत्र में अवैध रूप से प्रवेश कर संरक्षित वन्य प्राणी जंगली सूअर का शिकार कर अभिवहन करते हुए मौके से गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया। न्यायालय द्वारा अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में वन दरोगा ऋषभ प्रताप सिंह वन दरोगा आलोक मणि तिवारी वनरक्षक अब्दुल सलाम शामिल रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments