Friday, October 31, 2025
Homeउत्तर प्रदेशस्थानीय बनकटा पुलिस द्वारा गौ तस्करों की गिरफ्तारी:गत दिनों पिकअप सहित कुछ...

स्थानीय बनकटा पुलिस द्वारा गौ तस्करों की गिरफ्तारी:गत दिनों पिकअप सहित कुछ लोग हुए थे फरार

बनकटा/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। पुलिस अधीक्षक देवरिया विक्रांत वीर के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान एवं अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी देवरिया व पुलिस क्षेत्राधिकारी भाटपार रानी के कुशल निर्देशन एवं थानाध्यक्ष बनकटा नवीन कुमार चौधरी के कुशल पर्यवेक्षण में अभियान के तहत एक बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए रामपुर बुजुर्ग पुलिस चेकपोस्ट से एक अदद मय पिकअप वाहन सहित कुल 12 गौवंशीय पशु बरामद किए हैं। जिनमें से एक मृत सहित शेष 11 जीवित पशु बरामद हुए हैं। वहीं यह बड़ी कार्यवाही स्थानीय बनकटा पुलिस के तस्करों के विरुद्ध अभियान के तहत करते हुए सख्त कार्यवाही का संदेश भी अन्य पशु तस्करों को दे दिया है। जबकि थाना प्रभारी बनकटा के द्वारा तत्काल गिरफ्तार किए गए सभी पशु तस्करों के विरुद्ध नियम संगत एवं आवश्यक विधिक कार्यवाही किया गया है। जिनमें मु0 अ0 स0 – 105/2025 धारा 3/5 ए/8 उत्तर प्रदेश गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम व 61(2)(a) बीएनएस बनाम 1–महबूब आलम उर्फ समीर पुत्र साकिर अहमद निवासी मीरपुर मझौआ थाना रामपुर जनपद मऊ, 2–रेयाज खान उर्फ बिकाऊ पुत्र रजब अली निवासी बसारिख पुर थाना सिकंदरपुर जनपद बलिया, 3–सेराजखान उर्फ रियाज पुत्र रजब निवासी बसारिख पुर थाना सिकंद3रपुर जनपद बलिया, 4–सलमान पुत्र परवेज निवासी मीरपुर मझौआ थाना रामपुर जनपद मऊ, उक्त सभी के विरुद्ध उपरोक्त अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई है। उपरोक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में सीनियर सब इंस्पेक्टर जयप्रकाश दुबे, हेड कांस्टेबल प्रमोद प्रजापति, का 0 विद्यासागर, का 0 संदीप निगम पी आरडी कुशवाहा शामिल रहे हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments