बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) एआरपी की साप्ताहिक समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी पयागपुर वीरेंद्र नाथ द्विवेदी ने कहा कि , राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा जारी पोर्टल पर जिन विद्यालयों की रेटिंग शून्य है, वे विद्यालय अपने मे सुधार लावें अन्यथा यथोचित कारवाई की जाएगी l जो विद्यालय अभी तक यू डायस छात्र प्रोफ़ाइल पूरा न कर सकें हो वे विद्यालय यू डायस छात्र प्रोफाइल का कार्य जल्दी से जल्दी पूरा करें , जिससे पूरे विकास क्षेत्र की सूचना उच्च स्तर पर भेजी जा सके, साथ ही साथ सभी अभिभावकों के खाते आधार से लिंक कर दिया जाय, यदि जिन बच्चों के अभिभावकों के खाते में पैसा ना गया हो वे सभी अभिभावकों की सूची बनाकर कार्यालय को प्रेषित करें ,जिससे शीघ्र अति शीघ्र उनके खाते में पैसा भेजा जा सके l जिन बच्चों को पुस्तक ना मिला हो उन बच्चों को पुस्तक तत्काल वितरित करके पूर्ण वितरण की सूचना कार्यालय में प्रेषित करें । साथ ही साथ सभी विद्यालय में नियमित मध्यान भोजन बने तथा हाउस होल्ड सर्वे का कार्य त्वरित गति से करें जिससे छूटे हुए बच्चों का नाम परिषदीय विद्यालयों में नामांकित किया जा सके,समीक्षा बैठक में एआरपी राजेश कुमार मिश्र, पवन कुमार शुक्ल,पवन कुमार मिश्र,यादवेंद्र प्रताप चौधरी, दिलीप त्रिपाठी, कार्यालय सहायक सुनील त्रिपाठी, प्रभू दयाल मिश्र, तरुण आर्य, लिपिक राजेंद्र चक्रवर्ती, आदि एआरपी, कार्यालय सहयोगी मौजूद रहे l
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती