![](https://rkpnewsup.com/wp-content/uploads/2023/03/IMG-20230302-WA0013-1024x461.jpg)
कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)l एआरपी की टीम ने गुरुवार को पडरौना ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय पचफेडा 2007, का सपोर्टिव सुपरविजन (सहयोगात्मक पर्यवेक्षण) कर शिक्षा गुणवत्ता के संवर्धन के लिए आवश्यक निर्देश व सुझाव दिया।
बीईओ पंकज सिंह के निर्देश पर निकले एआरपी पडरौना तारकेश्वर शुक्ला व दुर्गेश त्रिपाठी की टीम ने सपोर्टिव सुपरविजन कर, शैक्षणिक गतिविधियों व भौतिक परिवेश की स्थिति जानी। उन्होंने प्राथमिक कक्षाओं में छात्रों के अधिगम स्तर की जांच की, तथा गणित व विज्ञान का शिक्षण कार्य किया। विशेष रुप से शिक्षक अभिभावक संघ (पीटीए), पुस्तकालय की क्रियाशीलता व शिक्षक डायरी पर फोकस करते हुए अपेक्षित सुधार हेतु सुझाव दिया। अनियमित उपस्थिति वाले छात्रों की काउंसलिंग कर उन्हें शिक्षा का महत्व बताते हुए, रोज आने व स्कूल के बाद घर पर भी पढ़ाई लिए प्रेरित किया। सपोर्टिव सुपरविजन के दौरान निपुण लक्ष्य, विद्यालय का भौतिक परिवेश, छात्रों की उपस्थिति, गणित किट, खेल सामग्री के बारे में जानकारी ली।
More Stories
देशी तमंचे और कारतूस के साथ एक गिरफ्तार
युवती से पहले किया दुष्कर्म ,वीडियो दिखा करता था ब्लैक मेल
दशमोत्तर छात्रवृत्ति आवेदनों में संशोधन करें छात्र