कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी विंग कमांडर आलोक सक्सेना ने बताया कि, उत्तर प्रदेश शासन सैनिक कल्याण विभाग के निर्देशानुसार उन सभी सैनिकों के परिवार तथा उन सैनिकों ने जो इस देश की एकता एवं अखंडता के लिए शहीद हुए हैं, और अपनी वीरता तथा साहस से देश को अपना योगदान दिया है, के प्रति प्रतिबद्धता व्यक्त करने हेतु इस वर्ष भी सशस्त्र सेना झंडा दिवस 7 दिसंबर 2022 को मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 1949 से ही इस दिवस(07 दिसंबर) को सशस्त्र सेना झंडा दिवस के रूप में मनाया जाता रहा है।इस का प्रमुख उद्देश्य, राष्ट्र के सशस्त्र सेना और नागरिकों के बीच परस्पर आपसी स्नेह और सम्मान की भावना जागृत करते हुए युद्ध में शहीद, भूतपूर्व सैनिको, उनके परिवार तथा सेवारत सैनिकों के कल्याण के प्रति नागरिकों से सहयोग प्राप्त करना है, ताकि आम नागरिक अपने देश की सशस्त्र सेना के साथ भावनात्मक रूप से सीधे जुड़ सकें।
जिला सैनिक कल्याण व पुनर्वास अधिकारी ने बताया कि 01 दिसंबर से 31 दिसंबर तक पूरे माह को सशस्त्र सेना के योगदान हेतु गौरव माह के रूप में मनाया जा रहा है।
More Stories
इशिता कॉलेज ऑफ पैरामेडीकल साइंसेज में छात्रों को मिला टैबलेट,खिले चेहरे
शिब्बन लाल सक्सेना की मूर्ति पर अवैध अतिक्रमण को लेकर पत्रकारों में आक्रोश
मोटरसाइकिल एक्सिडेंट में बस चालक पर मुकदमा दर्ज