Saturday, December 27, 2025
HomeUncategorizedसशस्त्र सेना झण्डा दिवस : डीएम-एसपी को सैनिक बन्धुओं ने लगाया झण्डा

सशस्त्र सेना झण्डा दिवस : डीएम-एसपी को सैनिक बन्धुओं ने लगाया झण्डा

डीएम-एसपी ने भूतपूर्व सैनिकों एवं वीर नारियों को दी हार्दिक शुभकामनाएं

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)।सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर सैनिक बन्धु द्वारा जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय पर जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर व पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता को प्रतीक झण्डा लगा कर सम्मानित किया गया।   इस अवसर पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने जनपद के समस्त सैनिक बन्धुओं को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दिया। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा स्मारिका-2024 का विमोचन किया गया है।
     कार्यालय जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास, संत कबीर नगर के तरफ से वयोवृद्ध सूबेदार यदुनन्दन मिश्रा (अ०प्रा०) लगभग 83 वर्ष द्वारा जिलाधिकारी को तथा जनपद की वीर नारी (श्रीमती) गुड़िया देवी द्वारा पुलिस अधीक्षक को प्रतीक झण्डा लगाकर सशस्त्र झण्डा दिवस का शुभारम्भ किया गया । कोषाधिकारी तथा जनपद के अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी प्रतीक झण्डा लगाया गया है। 
    जिलाधिकारी तंवर ने अपने सम्बोधन में राष्ट्र की सशस्त्र सेना और नागरिकों के बीच परस्पर आपसी स्नेह और सम्मान की भावना को जागृत करते हुए युद्ध में शहीद, अपंग भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके परिवार तथा सेवारत सैनिकों को शुभ कामनाएं दी। इस अवसर पर जनपद के भूतपूर्व सैनिक बंधु उपस्थित रहे।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments