समस्तीपुर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) बिहार में अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है। जिले के मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के रमैया गांव में मंगलवार की देर रात 20 से 25 की संख्या में पहुंचे हथियारबंद बदमाशों ने यूथ आरजेडी के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं उजियारपुर लोकसभा से प्रत्याशी रहे अमरेश राय के घर पर जानलेवा हमला कर दिया।
हमलावरों ने घर पर जमकर फायरिंग की, सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए और बाहर खड़ी स्कॉर्पियो को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। अमरेश राय ने बताया कि इस हमले में इलाके के ही एक कुख्यात आपराधिक परिवार का हाथ है, जो 1988 में उनके पिता की हत्या के मामले में भी आरोपी रह चुका है। बताया जा रहा है कि इसी परिवार के कुछ लोगों ने बाहरी अपराधियों के साथ मिलकर हमला किया।
फायरिंग की आवाज सुनकर अमरेश राय घर के भीतर छुप गए, जिससे उनकी जान बच सकी। करीब 15 मिनट तक बदमाश इलाके में दहशत फैलाने के बाद आराम से फरार हो गए। इस घटना से पूरे क्षेत्र में भय का माहौल व्याप्त हो गया है।
अमरेश राय ने कहा कि उनकी और उनके परिवार की जान को खतरा है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा देने और हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है, लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
गौरतलब है कि अमरेश राय ने 2024 लोकसभा चुनाव में आरजेडी से अलग होकर उजियारपुर सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा था। हालांकि चुनाव के बाद वे दोबारा आरजेडी की गतिविधियों में सक्रिय हो गए हैं और अक्सर तेजस्वी यादव के कार्यक्रमों में मंच पर नजर आते हैं।
देवरिया/सलेमपुर।(राष्ट्र की परम्परा)राजस्व विभाग की लापरवाही ने एक जिंदा व्यक्ति को कागजों में मृत घोषित…
बलिया(राष्ट्र की परम्परा) महिला एवं बाल विकास विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में…
लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर उत्तर प्रदेश के मुख्य…
डॉक्टर राधाकृष्णन जी का जन्म 5 सितंबर 1888 को मद्रास से 64 किलोमीटर दूर तिरूतन्नी…
बिछुआ/मध्य प्रदेश (राष्ट्र की परम्परा)। शासकीय महाविद्यालय बिछुआ में स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ एवं…
"बारिश केवल राहत नहीं, जिम्मेदारी की भी परीक्षा है — बिजली से सावधानी, घर में…