सिकंदरपुर /बलिया(राष्ट्र की परम्परा)
घाघरा नदी पार करने के लिए पीपा पुल का संचालन 10 जून से बंद होने के बाद खरीद दरौली घाट पर स्टीमर सेवा शुरू की गई है। लेकिन यहां यात्रियों से मनमाने ढंग से अधिक किराया वसूले जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि नाविकों द्वारा प्रति यात्री ₹50 से ₹100 तक की वसूली की जा रही है, जबकि पहले मात्र ₹25 किराया लिया जाता था। अचानक बढ़े किराए से लोगों में आक्रोश है। असना, पिलुई, मनियर, बसरिखपुर सहित कई गांवों के ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से उपजिलाधिकारी सिकंदरपुर को प्रार्थना पत्र देकर इस मनमानी की शिकायत की है। आवेदन देने वालों में हरेंद्र सिंह, रविंद्र पटेल, अजय शर्मा, भानु प्रताप सिंह, सुदामा जी समेत अनेक लोग शामिल रहे।ग्रामीणों का कहना है कि नाविकों द्वारा की जा रही यह वसूली गरीब और आम यात्रियों पर भारी पड़ रही है। नदी पार करना मजबूरी है और इसी का फायदा उठाकर दोगुना-तिगुना किराया वसूला जा रहा है। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम सिकंदरपुर ने क्षेत्राधिकारी को तत्काल जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी और किराया व्यवस्था को पारदर्शी बनाया जाएगा।