Tuesday, December 23, 2025
Homeआजमगढ़सरकरी अस्पताल मुबारकपुर पर चिकित्सा प्रभारी की मनमानी

सरकरी अस्पताल मुबारकपुर पर चिकित्सा प्रभारी की मनमानी

आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )
सामुदायिक स्वाथ्य केन्द्र मुबारकपुर(सरकारी अस्पताल) मे इन दिनो चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर सी पी गुप्ता द्रारा आए दिन मरिजो के साथ अभद्र व्यवहार को लेकर चर्चा मे बने रहते हैँ। दवा पर्याप्त मात्रा न होने के कारण अधिकतर दवा बाहर से लिखने के लिए मजबुर है।
इतना ही नही अस्पताल परिसर मे साफ सफाई पर भी लोगों का सवालिया निशान दर्साता है।जनता का आरोप यह है कि वार्ड ब्वाय के स्थान पर उनका पुत्र चिकीत्सा प्रभारी के मेहरबानी पर कार्य कर रहा है, जो आए दिन मरिजो से उलझने की चर्चा मे बना हुआ है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार चिकीत्सा प्रभारी अपने स्टापो से रकम लेकर खुली छूट दे रखी है।ताकि स्टाप मनमानी कर सके चर्चा यह भी है।
इसकी जानकरी होने पर पत्रकार द्रारा पूछे जाने पर डॉक्टर टाल मटोल कर रहे हैँ।मुबारकपुर सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र पर आने वाले मरीजों को यह पता ही नही चल पा रहा है कि यह हास्पिटल है या गौ शाला है, उपर न कोई बोर्ड लगा है जो लगा है भी है उसको बैनर लगा कर ढक दिया गया। जिससे किसी कर्मचारी का नाम व मोबाइल नम्बर पता न चल सके ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments