शाहजहांपुर (राष्ट्र की परम्परा)।जैतीपुर कस्बा स्थित बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक, जैतीपुर शाखा पर मनमानी और लापरवाही के गंभीर आरोप लगे हैं। ग्रामीण खाताधारकों का कहना है कि बैंक कर्मी न केवल पासबुक एंट्री करने से बच रहे हैं, बल्कि KYC अपडेट के नाम पर अवैध वसूली भी करवा रहे हैं।
ये भी पढ़ें –सिंदुरिया चौराहे पर सर्विस रोड निर्माण की मांग तेज
ग्राहकों के अनुसार, पासबुक प्रिंट कराने के लिए आने पर उन्हें अक्सर यह कहकर लौटा दिया जाता है कि पासबुक एंट्री मशीन खराब है। वहीं, केवाईसी के लिए आए खाताधारकों को जानबूझकर शाखा के सामने स्थित एक बैंकिंग सेवा केंद्र पर भेजा जा रहा है, जहां प्रति खाताधारक ₹50 से ₹100 तक की वसूली की जा रही है। आरोप है कि यह वसूली बिना किसी आधिकारिक रसीद व जानकारी के की जा रही है।
ये भी पढ़ें –दशमोत्तर छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति हेतु संशोधित समय-सारणी जारी
गुरुवार को आसपास के गांवों से आए दर्जनों ग्रामीणों – सत्यपाल सिंह, रामपाल, रामवीर, रामसेवक, कृष्णपाल सहित कई खाताधारकों ने बताया कि वे अपनी मेहनत की कमाई सुरक्षित रखने और समय पर निकासी के लिए बैंक में राशि जमा करते हैं, लेकिन अब बैंक कर्मचारियों का रवैया दिन-प्रतिदिन अधिक उदासीन और मनमाना होता जा रहा है।
ये भी पढ़ें –एक से अधिक स्थानों पर ईएफ भरना अपराध, एक वर्ष तक की सजा संभव : जिलाधिकारी
ग्रामीणों का कहना है कि नकद निकासी के लिए घंटों लाइन में लगने के बाद भी उनका काम नहीं होता, जबकि शाखा में आने वाले कथित दलालों के काम को प्राथमिकता दी जाती है। इससे आम खाताधारकों में भारी रोष है।
ये भी पढ़ें –जज परिसर स्थित नई पोख्ता कैंटीन की नीलामी 27 नवंबर को
जब इस संबंध में शाखा प्रबंधक अतीकुर रहमान से बात की गई तो उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। ग्रामीणों ने बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक के उच्च अधिकारियों और जिला प्रशासन से पूरी जांच कर जिम्मेदार बैंक कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में किसी भी खाताधारक का शोषण न हो सके।
सलेमपुर, देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। मां भगवती की महिमा अपरंपार है, उनके इच्छा से ही सृष्टि…
संत कबीर नगर(राष्ट्र की परम्परा)। मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी की अध्यक्षता में कृषि विभाग…
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। विकसित उत्तर प्रदेश@2047 शिक्षा एवं कौशल विकास महाचर्चा में दीनदयाल उपाध्याय…
बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l बढ़ौना हर्दो से लेकर देऊबारी और सतराव को जोड़ने वाली सड़क 7…
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। थाना कोठीभार बुधवार की देर शाम सबया हाला के पास हुए दर्दनाक…
आगरा,(राष्ट्र की परम्परा)lविशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) अभियान के तहत आज जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने…