November 21, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

आकिब हत्या काण्ड का आरोपी गिरफ्तार

बीते दिनों चाकू से वार कर की थी जघन्य हत्या

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। स्थानीय सलेमपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चक हिछौरा पोस्ट मधवापुर में सोमवार सुबह एक युवक की लाश उसके घर से महज 500 मीटर दूर प्राथमिक विद्यालय के पास मिली थी। जिसकी पहचान ग्रामीणों ने आकिब पुत्र शमीम अहमद के रूप में की । सलेमपुर पुलिस सूचना पर पहुंच कर कार्यवाही में लग गई सलेमपुर पुलिस और एस ओ जी टीम ने संयुक्त रूप से इस प्रकरण पर कार्य करते हुए इस हत्या काण्ड का खुलासा किया । आकिब का हत्यारा उसी के गांव का निवासी अनस पुत्र इरशाद निवासी ग्राम चक हिचौरा पोस्ट मधवापुर निकला मिली जानकारी के अनुसार आकिब और अनस दोनो साथ ही रहा करते थे। इसी बीच आकिब और अनस के बीच किसी प्रेम प्रसंग को लेकर अनबन हो गई । फिर कुछ दिनों में दोनो ने आपसी अनबन को दूर कर लिया और साथ रहने लगे । लेकिन अनस दिलो दिमाग में अंदर ही अंदर आकिब से नफरत पाले बैठा था। अनस अंदर ही अंदर आकिब को जान से मारने का निर्णय कर बैठा और मौके की तलास करता रहा ।रविवार देर रात आकिब को फोन कर मिलने को बुलाया जिसपर आकिब मिलने चला गया जहां पहले से ही अनस, आकिब को जान से मारने की मनसा लिए तैयार था वह अपने साथ एक धारदार चाकू लेकर आया था और बात करते करते अनस ने चाकू निकाला और आकिब के पेट में पहला वार कर दिया जिससे आकिब बुरी तरह घायल हो गया और भागने लगा जिसपर अनस ने दौड़ा कर उसे नीचे गिरा दिया और गले पर कई वार कर मौत के घाट उतार दिया । पुलिस ने हत्या में प्रयोग किया हथियार और खून से सने कपड़े भी अनस की निशान देही पर बरामद कर लिया ।और आकिब का मोबाइल भी अनस के पास से बरामद कर लिया।
सलेमपुर पुलिस और एस ओ जी टीम ने सर्विलांस की मदत से अनस को दीर्घेश्वावर नाथ मंदिर के पास से गिरफ्तार कर लिया अनस पहले भी एक अपराध में जेल जा चुका है ।
मामले का खुलासा कर सलेमपुर पुलिस ने अनस को जेल भेज दिया ।