

कूड़ा निस्तारण के लिए पांच गाड़ियों को पालिकाध्यक्ष जगत जायसवाल ने दिखायी हरी झंडी
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)l नगर पालिका पारिषद खलीलाबाद के अध्यक्ष जगत जायसवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न बोर्ड की बैठक में पालिका निधि, राज्य वित्त आयोग एवं शासन से प्राप्त अनुदान से नगरीय क्षेत्र के 25 वार्डों में नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं, सीसी रोड निर्माण, जल निकासी हेतु नाला निर्माण, पटरी इंटरलॉकिंग निर्माण नाला एवं नालियों पर स्लैब निर्माण, झील, तालाब, पोखर का निर्माण सौंदरीकरण का कार्य, व्यावसायिक भवन, विवाह घर, सामुदायिक भवन निर्माण, गौशाला निर्माण, धार्मिक स्थलों का विकास एवं सुंदरीकरण का कार्य कार्यालय भवन पार्कों का सुंदरीकरण, शौचालय सड़क का स्पीड ब्रेकर एवं अन्य सार्वजनिक निर्माण कार्य ₹50,000 करोड़ की परियोजनाओं की स्वीकृति प्रदान किया गयाl
बैठक में बोर्ड के सभासद बीरेन्द्र यादव सहित सभी सभासद उपस्थित रहेl
इसके पूर्व नवागत अधिशासी अधिकारी का सभी ने स्वागत किया और अध्यक्ष द्वारा नगर पालिका में कूड़ा निस्तारण हेतु पांच गाड़ियों को पालिका को डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन किए जाने के लिए समर्पित किया गयाl आगामी ग्रीष्म ऋतु के दृष्टिगत मेंहदावल बाईपास पर आरो प्लांट विद फ्रीजर का उद्घाटन भी किया गयाl जो शहर में आने-जाने वाले नागरिकों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति की जाएगीl
More Stories
बलिया में जल संकट गहराया, सिकंदरपुर बना सबसे बड़ा हॉटस्पॉट
देर रात अचानक टूटा तार को कर्मियों ने जोड़,हादसा टला
जनपद देवरिया में चला मॉर्निंग वॉकर चेकिंग अभियान, 603 व्यक्तियों व 364 वाहनों की हुई चेकिंग