Wednesday, December 3, 2025
Homeउत्तर प्रदेशमीडिया और अधिवक्ताओ के लिये भवन निर्माण की स्वीकृति

मीडिया और अधिवक्ताओ के लिये भवन निर्माण की स्वीकृति

बलिया(राष्ट्र की परम्परा)

मुख्य राजस्व अधिकारी, बलिया द्वारा दयाशंकर सिंह राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) परिवहन विभाग, उत्तर प्रदेश/विधायक सदर-बलिया को पत्र संख्या 1925/स्था0नि0लि0 दिनांक 22 मार्च द्वारा जनपद बलिया में 1-सूचना एवं सम्पर्क विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों के पत्रावलियों के रख-रखाव एवं प्रेस मीडिया के लोगो को समन्वय स्थापित करने हेतु सूचना एवं सम्पर्क विभाग के मीडिया/अधिकारी/कर्मचारी हेतु एक भवन हाल का निर्माण कराये जाने एवं 2-कलेक्ट्रेट कम्पाउण्ड में अधिवक्ता खुले में रहते है और उनके पास वादकारी जो आते है उनको भी खुले में बैठना पड़ता है, इससे अधिवक्तागण एवं वादकारियों को अत्यधिक परेशानी होती है। अतः अधिवक्ताओं हेतु एक भवन हाल का निर्माण किया जाना अति आवश्यक है। जिसके लिए सूचना एवं सम्पर्क विभाग हेतु एक भवन हाल तथा अधिवक्ताओं हेतु एक भवन हाल का निर्माण कार्य विधायक निधि से कराये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित करने हेतु अनुरोध किया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments