December 24, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

14 वर्षीय बालक लापता बताने वाले को दिया जाएगा उचित इनाम परिजन

गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
14 वर्षीय ग्राम- गायघाट, टोला -घोलहवा, चिउटहा थाना – पीपीगंज गोरखपुर निवासी अभय कुमार पासवान पुत्र रविन्द्र नाथ, रंग – सावला लम्बाई – 5 फिट बैगनी कलर जाकिट, जाकिट के पीछे केवीएस वाराणसी रिजन लिखा है। नीचे काला लोवर चप्पल
जो 17 जनवरी 2024 बुद्धवार को रात 10 बजे खाना खाने के बाद घर से गोरखपुर सोनौली रोड पर टहलने निकला, तभी से घर वापस नहीं आया। घर के लोग काफी खोज बीन करने के बाद कही पता नहीं चला। जिस किसी व्यक्ति को कही पर दिखे या कोई भी जानकारी इनके बारे में मिले 9454403520 पीपीगंज थाने पर बताने वाले व्यक्ति को उचित इनाम दिया जायेगा।