संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग तथा मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए अतिरिक्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी की नियुक्ति को अनुमोदन प्रदान किया गया है।
नियुक्त अतिरिक्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के माध्यम से आवंटित बूथों पर प्राप्त नोटिस का निस्तारण 7 जनवरी 2026 से किया जाएगा। यह कार्य समयबद्ध रूप से पूर्ण किया जाना है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने संबंधित सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने अधीनस्थ अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देना सुनिश्चित करें। कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता स्वीकार्य नहीं होगी।
इसके साथ ही निर्देश दिए गए हैं कि कोई भी अधिकारी जिलाधिकारी की अनुमति के बिना मुख्यालय से बाहर नहीं जाएगा।
