
बलिया(राष्ट्र की परम्परा)
जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में नियुक्ति प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत बलिया जिले की 56 नवचयनित मुख्य सेविकाओं को नियुक्ति प्रमाण पत्र सौंपे गए। जिलाधिकारी ने नव नियुक्त सेविकाओं को कार्य प्रणाली, कर्तव्यों एवं जनहित में सेवा भावना के साथ कार्य करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह नियुक्ति आपके जीवन की एक नई शुरुआत है, जिसमें समाज के अंतिम पायदान तक सेवा पहुंचाना आपका दायित्व है। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी दिखाया गया। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज, जिला कार्यक्रम अधिकारी के.एम. पाण्डेय तथा बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।