November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु ऑनलाइन आवेदन करें

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)l जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रवीश चंद्र ने बताया है कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में पिछड़ा वर्ग के रोजगार युवक/युवतियों के लिए निःशुल्क ओ लेवल एवं सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना संचालित की जा रही है। इसमें ऐसे आवेदक पात्र होंगे जो इण्टरमीडिएट (10+2) उत्तीर्ण हो, उनकी वार्षिक आय रू 100000.00 ( धनराशि रू0 एक लाख) से कम होगी और प्रशिक्षणार्थी की आयु 36 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए व जनपद का मूल निवासी हो एवं प्रशिक्षणार्थी बेरोजगार हो तथा किसी शिक्षण संस्था से छात्रवृत्ति न ले रहा हो। प्रशिक्षणार्थियों का चयन कक्षा 12 के प्राप्त प्राप्तांक के आधार पर चयन समिति द्वारा किया जायेगा।

इस प्रकार वित्तीय वर्ष 2023-24 में “ओ’ लेवल एवं सी०सी०सी० कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिए इच्छुक पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी www.obccomputertraining.upsdc.gov.in अथवा backwardwelfare.up.nic.in पर दिनांक 16 जून 2023 से 30 जून 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन के उपरान्त आवेदन की प्रति प्रिन्ट आउट प्राप्त कर समस्त अभिलेखों / विवरणों (पासपोर्ट 2 फोटो / आय / जाति / आधार व अन्य शैक्षिक अभिलेख) को स्वप्रमाणित करते हुए उसकी समस्त हार्डकॉपी दो प्रतियों में जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी संतकबीर नगर के विकास भवन के कक्ष संख्या 05 में (द्वितीय तल) विलम्बतम दिनांक 30 जून 2023 तक जमा कर सकते हैं। अन्य किसी माध्यम से आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जायेगा। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, सतकबीर नगर में सम्पर्क करने का कष्ट करें।