देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) प्रभारी अधिकारी, नजारत, जजी देवरिया ने बताया है कि जनपद न्यायालय देवरिया के परिसर स्थित वाहन स्टैण्ड भुजा-मुँगफली, लस्सी – शरबत के दूकानो की नीलामी 11 अप्रैल को समय अपराह्न 04 बजे दस कक्षीय न्यायालय भवन के केन्द्रीय सभागार में आयोजित की जाएगी। इच्छुक व्यक्ति उक्त के संबंध में विस्तृत जानकारी किसी भी कार्यदिवस में कार्यालय नजारत जजी, देवरिया से नियत तिथि से एक दिन पूर्व तक प्राप्त कर सकते है।
न्यायालय परिसर में स्थित वाहन स्टैण्ड, भुजा-मुँगफली, लस्सी-शरबत के दुकानो हेतु करें आवेदन
RELATED ARTICLES