July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

इलेक्ट्रीशियन एवं टेलरिंग ट्रेड में प्रशिक्षण के लिए 15 जुलाई तक करें आवेदन

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। उपायुक्त उद्योग राज कुमार शर्मा ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के अन्तर्गत अनुसूचित जाति-जन जाति के व्यक्तियों को स्वरोजगार परक बनाने हेतु सामूहिक प्रशिक्षण कार्यक्रम (4 माह) हेतु प्रथम एवं द्वितीय बैच हेतु इलेक्ट्रीशियन एवं टेलरिंग ट्रेड में प्रशिक्षण दिया जाना है तथा प्रत्येक प्रशिक्षार्थियों को प्रशिक्षण के उपरान्त नियमानुसार मानदेय भी दिया जायेगा।
उन्होंने बताया है कि इलेक्ट्रीशियन व टेलरिंग
चयन हेतु योग्यता-चयन हेतु न्यूनतम आयु 18 वर्ष से 45 वर्ष, गैर तकनीकी ट्रेडों में प्रशिक्षण हेतु लिखने पढ़ने का ज्ञान जरूरी, तकनीकी ट्रेड में प्रशिक्षण हेतु आठ पास अनिवार्य है।
उन्होंने बताया कि आनलाइन हेतु आवश्यक दस्तावेज पासपोर्ट आकार का फोटोग्रॉफ, हस्ताक्षर, अंगूठे का निशान, आधार कार्ड, वोटर आईडी, निवास प्रमाण पत्र बिजली बिल, राशन कार्ड, किराया नामा, बैंक पासबुक ;बैंक पासबुक का पहला पृष्ठ जिसमें स्पष्ट रूप से पिन कोड एवं खाता संख्या, खाता धारक का नाम, पता, बैंक शाखा का नाम अंकित हो अथवा कैंसिल चेक, आयु प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता, गैर तकनीकी ट्रेडों में प्रशिक्षण हेतु लिखने- पढ़ने का ज्ञान जरूरी है। तकनीकी ट्रेडों में प्रशिक्षण हेतु 8 वीं पास अनिवार्य, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए।
उक्त हेतु इच्छुक अभ्यर्थी www.diupmsme.upsdc.gov.in पर अनुसूचित जाति/जनजाति हेतु प्रशिक्षण योजना का चयन करते हुए आनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन पत्र आनलाइन करने की तिथि 15 जुलाई 2024 तक निर्धारित की गयी है। अधिक जानकारी हेतु किसी भी कार्यदिवस में कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, राजकीय औद्योगिक आस्थान, मुखलिसपुर रोड, खलीलाबाद, संत कबीर नगर से सम्पर्क किया जा सकता है।