Thursday, October 30, 2025
Homeउत्तर प्रदेशकंबाइन हार्वेस्टर मैकेनिकों के तकनीकी प्रशिक्षण हेतु 30 अगस्त तक आवेदन करें

कंबाइन हार्वेस्टर मैकेनिकों के तकनीकी प्रशिक्षण हेतु 30 अगस्त तक आवेदन करें

बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। स्वीकृत कंबाइन हार्वेस्टर मैकेनिकों का तकनीकी प्रशिक्षण योजना अंतर्गत जनपद के प्रत्येक विकास खंड से एक-एक अभ्यर्थी का चयन किया जाना है। इसके लिए अभ्यर्थी की योग्यता आईटीआई (मैकेनिक/फिटर ट्रेड) अथवा कृषि अभियंत्रण में डिप्लोमा होना आवश्यक है। राज्य स्तरीय फार्म मशीनरी प्रशिक्षण एवं परीक्षण संस्थान पर 35 दिवसीय प्रशिक्षण कराया जाएगा। प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद प्रतिभागियों को टूलकिट प्रदान की जाएगी। इस योजना का उद्देश्य मैकेनिकों को कंबाइन हार्वेस्टर के परिचालन एवं मरम्मत में दक्ष बनाना, किसानों को समय से कटाई-मड़ाई एवं बुवाई की सुविधा उपलब्ध कराना तथा पराली जलाने की घटनाओं में कमी लाना है। प्रशिक्षण हेतु अभ्यर्थियों की आयु 20 से 40 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। प्रत्येक विकास खंड से एक ही अभ्यर्थी का चयन होगा। इच्छुक उम्मीदवार 30 अगस्त तक अपना आवेदन नजदीकी उप संभाग कार्यालय (सदर, बैरिया, बांसडीह एवं रसड़ा) पर जमा करें। यह जानकारी उप कृषि निदेशक मनीष कुमार सिंह ने दी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments