पंजीकृत किसानों को मिलेगा निःशुल्क बीज, लॉटरी से होगा चयन
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। किसानों को तोरिया (लाही) फसल के बीज का मिनीकिट निःशुल्क देने के लिए कृषि विभाग की ओर से आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा रही है। उप कृषि निदेशक डॉ. राकेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा संचालित “राज्य सहायतित निःशुल्क तिलहन बीज मिनीकिट वितरण कार्यक्रम” के तहत यह सुविधा दी जा रही है।
उन्होंने बताया कि कृषि विभाग के पोर्टल agridarshan.up.gov.in पर 1 अगस्त से 15 अगस्त 2025 तक पंजीकृत कृषक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी होगी।
यदि आवेदन संख्या निर्धारित लक्ष्य से अधिक होती है, तो लाभार्थियों का चयन ऑनलाइन लॉटरी प्रणाली के जरिए किया जाएगा। एक कृषक को केवल एक मिनीकिट ही मिलेगा।
चयनित किसानों को पीओएस मशीन के माध्यम से राजकीय कृषि बीज भंडारों से बीज वितरित किया जाएगा। उप कृषि निदेशक ने इच्छुक कृषकों से अपील की है कि वे निर्धारित अवधि में ऑनलाइन आवेदन कर इस योजना का लाभ उठाएं।