Wednesday, October 15, 2025
HomeNewsbeatआईटीआई आगरा में प्रवेश के लिए 30 अगस्त तक करें आवेदन, प्रमाणपत्रों...

आईटीआई आगरा में प्रवेश के लिए 30 अगस्त तक करें आवेदन, प्रमाणपत्रों की जांच उपरांत ही मिलेगा प्रवेश

आगरा, (राष्ट्र की परम्परा)
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अगवार, एत्मादपुर में प्रवेश की प्रक्रिया जारी है। प्रधानाचार्य श्री मोहित तिवारी ने बताया कि राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद, उत्तर प्रदेश, लखनऊ से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में चतुर्थ चरण प्रवेश प्रक्रिया उपरांत रिक्त रह गई सीटों पर प्रवेश वॉक-इन सिद्धांत के अनुसार पूर्ण किए जाएंगे।
संस्थान की रिक्त सीटों का विवरण सूचना पट्ट तथा परिषद की वेबसाइट www.scvtup.in पर उपलब्ध है। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रवेश केवल उन्हीं अभ्यर्थियों को अनुमन्य होगा जिनके ऑनलाइन आवेदन में दी गई सूचनाओं की जांच उनके सभी प्रमाण-पत्रों—शैक्षिक योग्यता, जाति इत्यादि—के आधार पर सही पाई जाएगी।
प्रधानाचार्य ने बताया कि प्रवेश हेतु अंतिम तिथि 30 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है। इच्छुक अभ्यर्थी समय रहते आवश्यक प्रक्रिया पूरी करें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments