Friday, December 26, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसंविदा चालक के पदों पर भर्ती हेतु आवेदन शुरु

संविदा चालक के पदों पर भर्ती हेतु आवेदन शुरु

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक मो0 इरफान ने बताया है कि देवरिया डिपो में संविदा चालक के पद पर भर्ती हेतु आवेदन आरम्भ हो गयी है, जिसमें देवरिया डिपो में कुल संविदा चालकों की वर्तमान में रिक्त जगह 47 है, जिसके लिए आवेदन आमंत्रित किये गए है। बसों की उपलब्धता के सापेक्ष सीटो की संख्या घटायी एवं बढ़ाई जा सकती है।
7 जून को खुखुंदू थाना चौराहा, 10 जून को राजकीय आईटीआई देवरिया, 14 जून को चेरो चौराहा, 18 जून को मईल चौराहा, 20 जून को भटनी नूरीगंज, 24 जून को तरकुलवा बंजरिया मोड तथा 28 जून को बघौच घाट में कैंप संविदा चालक की भर्ती हेतु कैम्प का आयोजन किया जाएगा। भर्ती हेतु भारी वाहन चलाने का 2 वर्ष पुराना चालक लाइसेंस, शैक्षिक प्रमाण पत्र आठवीं पास, आधार कार्ड, उम्र 23 वर्ष 6 माह से कम न हो, लंबाई 5 फुट 3 इंच से कम न हो, दो पासपोर्ट साइज फोटो भर्ती हेतु मानक निर्धारित किया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments