July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

तेनजिंग नोर्गे नेशनल एडवेन्चर अवॉर्ड के लिए आवेदन आमंत्रित

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। प्रभारी जिला युवा कल्याण अधिकारी आराधना द्विवेदी ने बताया है कि साहसिक कारनामों के लिए व्यक्तियों को प्रोत्साहित करने एवं साहसिक कारनामों में की गयी उपलब्धियों के लिए युवाओ को भारत सरकार के खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा दिये जाने वाले तेनजिंग नोर्गे नेशनल एडवेन्चर अवॉर्ड (TNNAA)-2022 हेतु भारत सरकार से निर्धारित मानक के अनुसार पात्रता क्षेत्र में आने वाले व्यक्तियों को शामिल किया जाना है।
जनपद से ऐसे व्यक्ति जिन्होने थल, वायु एवं जल के क्षेत्र में नेतृत्व एवं साहसिक कार्य किये हो वह अपना प्रस्ताव रंगीन फोटोग्राफ सहित, इच्छुक एवं पात्र व्यक्ति विकास भवन संतकबीरनगर, जिला युवा कल्याण अधिकारी कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में उक्त से संबंधित विवरण सहित अपना आवेदन जमा कर सकते हैं।