Friday, October 31, 2025
Homeउत्तर प्रदेशशादी अनुदान योजना के लिए आवेदन आमंत्रित

शादी अनुदान योजना के लिए आवेदन आमंत्रित

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रवीश चन्द्र ने बताया है कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में अन्य पिछड़े वर्ग (अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर) के गरीब व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी हेतु शादी अनुदान योजना पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित की जा रही है। जनपद संतकबीर नगर में 644 आवेदकों को लाभान्वित किये जाने हेतु बजट रू 64.40. लाख उपलब्ध है, जिसमें से कुल 149 आवेदकों को रू0 20000.00 की दर से रू0 29.80 लाख उनके बैंक खाते में हस्तान्तरित किया जा चुका है। अवशेष रू0 34.60 लाख जिसमें से 173 आवेदकों के आवेदन-पत्र प्राप्त होेने के पश्चात लाभान्वित किया जायेगा।
इस प्रकार शादी अनुदान योजना के लिए इच्छुक गरीब व्यक्ति द्वारा शादी अनुदान पोर्टल https://shadianudan.upsdo.gov.in पर आनलाइन आवेदन कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि आवेदन की पात्रता हेतु आवेदक जनपद का स्थायी निवासी हो, लड़की की उम्र 18 वर्ष एवं लड़के की उम्र 21 वर्ष या उससे अधिक हो, आवेदक पिछड़ी जाति का हो, आवेदक का वार्षिक आय प्रमाण-पत्र (ग्रामीण क्षत्र में रू0 46080.00 एवं शहरी क्षेत्र के लिए रू0 56460.00) हो तथा आवेदन उसी वित्तीय वर्ष में शादी के 90 दिन पहले एवं 90 दिन बाद तक मान्य है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments