गुरू गोविन्द सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार हेतु आवेदन आमंत्रित - राष्ट्र की परम्परा
August 17, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

गुरू गोविन्द सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार हेतु आवेदन आमंत्रित

आगरा (राष्ट्र की परम्परा)l जिन महानुभावों ने मानवाधिकार, सामाजिक न्याय और राष्ट्रीय एकीकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान दिया है, उन्हें गुरू गोविन्द सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार के लिए आवेदन करने का अवसर प्रदान किया गया है। अपर जिलाधिकारी (नगर) ने बताया कि पात्र अभ्यर्थी अपने द्वारा किए गए महत्वपूर्ण कार्यों का तथ्यात्मक विवरण एवं अभिलेखीय साक्ष्य निर्धारित प्रारूप में चार प्रतियों सहित प्रस्तुत करें।
आवेदन 30 सितंबर 2025 तक शासन को उपलब्ध कराए जाने हैं। इस संबंध में जनपद स्तर से प्राप्त प्रस्ताव निर्धारित प्रारूप में 4-4 प्रतियों में, स्पष्ट संस्तुति और सभी आवश्यक विवरण/साक्ष्यों के साथ 15 दिन के भीतर अपर जिलाधिकारी (नगर) कार्यालय में जमा किए जाएं, ताकि समय से शासन को भेजे जा सकें।
यदि कोई प्रस्ताव न भी हो, तो संबंधित विभाग/संस्था द्वारा इसकी सूचना भी निर्धारित अवधि में कार्यालय को उपलब्ध कराना अनिवार्य है।