Friday, November 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशआगरामछली पालन योजनाओं के लिए आवेदन शुरू: 24 जुलाई से 14 अगस्त...

मछली पालन योजनाओं के लिए आवेदन शुरू: 24 जुलाई से 14 अगस्त तक विभागीय पोर्टल पर करें आवेदन

आगरा,(राष्ट्र की परम्परा)। मत्स्य विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 में राज्य सेक्टर की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत मछली पालकों व मछुआरों के लिए आवेदन प्रक्रिया 24 जुलाई से 14 अगस्त तक खोली गई है। सहायक निदेशक मत्स्य, आगरा ने बताया कि मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना, निषादराज बोट सब्सिडी योजना, एरेशन सिस्टम स्थापना, मछली विक्रय हेतु मोपेड विद आइस बॉक्स योजना, तथा प्रशिक्षण/भ्रमण कार्यक्रमों में भागीदारी के लिए इच्छुक लाभार्थी विभागीय पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पूर्व में निरस्त या प्रतीक्षारत आवेदक पुनः आवेदन कर सकते हैं। योजनाओं में संशोधन की स्थिति में नवीन प्रावधान लागू होंगे। प्रत्येक योजना हेतु अलग-अलग आवेदन अनिवार्य हैं।

योजना की जानकारी, आवेदन प्रक्रिया एवं आवश्यक दस्तावेजों का विवरण विभागीय वेबसाइट http://fisheries.gov.in पर उपलब्ध है। इच्छुक व्यक्ति कार्यालय, सहायक निदेशक मत्स्य, आगरा से किसी भी कार्य दिवस में संपर्क कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments