
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। उपायुक्त उ़द्योग राजकुमार शर्मा ने बताया है कि जनपद के हस्तशिल्पी-ओडीओपी इकाइयों को सूचित किया है कि सूरजकुण्ड अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार मेला का आयोजन दिनांक 02 से 18 फरवरी 2024 के मध्य सूरजकुण्ड, फरीदाबाद, हरियाणा में किया जा रहा है। मेले में प्रतिभाग करने वाली ओडीओपी इकाइयों को ओडीओपी विपणन सहायता योजनान्तर्गत लाभ एवं अन्य हस्तशिल्प इकाइयों को हस्तशिल्प विपणन सहायता योजनान्तर्गत लाभ प्रदान किया जायेगा। उन्होंने बताया कि स्टाल साइज 03×03 = 09 वर्गमी० निर्धारित शुल्क रु 1,25,000.00, 18 प्रतिशत जीएसटी अतिरिक्त है।
उन्होंने बताया कि जनपद के इच्छुक ओडीओपी उद्यमी एवं हस्तशिल्पी जो उक्त मेले में अपने उत्कृष्ट उत्पादों का प्रदर्शन एवं बिक्री करना चाहते हैं वे निर्धारित शुल्क सहित दिनांक 25 जनवरी 2024 तक अपनी लिखित सहमति एवं आवेदन कार्यालय जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, संत कबीर नगर को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ताकि उन्हें मेले में स्टाल आरक्षित कराये जा सकें।
आवेदन एवं अन्य जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस में जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, संत कबीर नगर से संपर्क किया जा सकता है।
