Friday, October 17, 2025
Homeउत्तर प्रदेशदस्तकारों तथा पारम्परिक कारीगरों के कौशल वृद्धि हेतु आवेदन 6 अगस्त तक

दस्तकारों तथा पारम्परिक कारीगरों के कौशल वृद्धि हेतु आवेदन 6 अगस्त तक

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा ने बताया है कि प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के स्थानीय दस्तकारों तथा पारम्परिक कारीगरों के विकास हेतु विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना लागू किया गया है। योजनार्न्तगत परम्परागत कारीगर जैसे- बढ़ई, नाई, दर्जी, कुम्हार, लोहार, सुनार, टोकरी बुनकर, राजमिस्त्री, हलवाई एवं मोची के आजिविका के साधनों को सुदृढ़ीकरण करते हुए उनके जीवनस्तर को उन्नत किया जाना है। योजनार्न्तगत परम्परागत कारीगरों को उद्यम के आधार पर कौशल वृद्धि हेतु 06 दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया जाना है। उक्त हेतु इच्छुक अभ्यर्थी www.diupmsme.upsdc.gov.in विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना का चयन करते हुए आनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन पत्र आनलाइन करने की तिथि 25 जुलाई 2023 तक निर्धारित की गयी थीl परन्तु निर्धारित तिथि तक पर्याप्त मात्रा में आवेदन पत्र आनलाइन प्राप्त न होने के कारण आवेदन पत्र आनलाइन जमा करने की अंतिम तिथि दिनांक 06 अगस्त 2023 तक बढ़ाई जाती है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments