December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

अपनादल एस का वृहद सदस्यता अभियान

डा0 शाहिर खान के संयोजकत्व हुआ जोरदार आगाज

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल के निर्देशानुसार जनपद बहराइच के विधान सभा सदर बहराइच में वृहद सदस्यता अभियान का जोरदार आगाज मोहल्ला बड़ीहाट के शहनाई मैरिज हाल में सुप्रसिद्ध चिकित्सक डा0शाहिर खान जी के संयोजकत्व में सम्पन्न हुआ!कार्यक्रम की अध्यक्षता गिरीश कुमार पटेल एडवोकेट जिला अध्यक्ष ने किया! कार्यक्रम स्थल पहुंचने के पूर्व उम्मीद का दिया अनुप्रिया अनुप्रिया डा0सोनेलाल का सपना ऐसे कर्णप्रिय गाने के साथ सैकड़ों मोटरसाइकिल एवं खुली सजी जीप पर सवार मुख्य अतिथि माननीय राम निवास वर्मा विधायक नेता विधानमण्डल दल अपना दल एस उत्तर प्रदेश विशिष्ट अतिथि अर्जुन सिंह पटेल एडवोकेट राष्ट्रीय महासचिव अपना दल एस बौद्धिक मंच एवं विशिष्ट अतिथि इंजीनियर अविनाश साहूजी उपाध्यक्ष आईटी मंच यूपी , कार्यक्रम संयोजक डा0शाहिर खान आदि का तीन दर्जन से ज्यादा चौपहिया वाहनों के साथ जुलूस की शक्ल में गेंदघर से छावनी चौराहा होते हुए झिंगहा घाट फिर तिकोनी बाग चौराहा से पानी टंकी अस्पताल चौराहा से घंटाघर होते हुए गुरुद्वारा के बगल से नगरपालिका से तारा गर्ल्स इंटर कालेज होते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंचा! राष्ट्र निर्माता सरदार बल्लभ संविधान निर्माता बाबा साहब एवं अपना दल के संस्थापक बोधिसत्त्व डाक्टर सोने लाल पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि गण का बड़ी माला पहनाकर स्वागत डा0 एस.खान , मनीष लोहिया विधानसभा अध्यक्ष सदर बहराइच , डा0मनोज चौधरी , डा0इस्लाम , डा0कुलदीप ,डा0रामगोपाल प्रजापति , अजीत साहू आदि के द्वारा किया गया। कार्यक्रम को मुख्य अतिथि , विशिष्ट अतिथिगण सहित ओमप्रकाश पटेल प्रदेश सचिव बौद्धिक मंच , विमल वर्मा प्रदेश सचिव, डा0 रामगोपाल प्रजापति, राम सरन पटेल , सतेन्द्र पटेल , कार्यक्रम संयोजक डा0 शाहिर खान सहित तमाम लोगों ने संबोधित किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अपना दल एस के वरिष्ठ नेता मौलाना लईक अहमद शाह, राम कुमार पटेल जिला कोषाध्यक्ष , महेश जायसवाल जिला सचिव महेश कुमार वर्मा जिला सचिव , आर पी चौधरी जिला महासचिव , सुमन साहू जिला अध्यक्ष महिला मंच , श्रीमती गीता वर्मा , अंजू वर्मा, राम मोहन पटेल विधानसभा अध्यक्ष मटेरा , पेशकार पटेल विधानसभा अध्यक्ष नानपारा , मो0शुएब, साहिल अहमद , योगेश वर्मा जिला अध्यक्ष युवा मंच , मो0जमीर खान , ओम प्रकाश प्रजापति , कामरान खान , रमेशकुमार गुप्ता पूर्व जिला पंचायत सदस्य , हारून खान , राजकुमार पाल , अर्जुन वर्मा विधानसभा महासचिव मटेरा , नवल किशोर वर्मा पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रिसिया डिग्री कालेज , शहबाज अख्तर , उबैद शाह, सहाबुद्दीन , यासर मेकरानी , सुग्रीव प्रसाद, तिलकराम , पवन वर्मा, राकेश पटेल सम्राट, मनीष पटेल , राम समुझ यादव , लालजी यादव, अंकित साहू , सुग्रीव प्रसाद , कौशल किशोर राव , बडे लाल , प्रमोद पटेल , सहजराम वर्मा सेवानिवृत्त कानूनगो , बुधईराम वर्मा , डा0हरीश कुमार वर्मा , ओंकार कौशल , राम सागर वर्मा , संदीप वर्मा , आयुष साहू , अभिषेक साहू , दीपक मौर्या विनोद वर्मा, पवन दास हेमबहादुर वर्मा धर्मेन्द्र कुमार
अरूण कुमार वर्मा आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे। कांग्रेस , बसपा आदि पार्टियों को छोड़कर अपना दल एस अनुप्रिया पटेल में विश्वास करते हुये तमाम लोगों ने अपना दल एस की सदस्यता ग्रहण किया। कार्यक्रम संयोजक डा0शाहिर खान द्वारा मुख्य अतिथि , विशिष्ट अतिथिगण सहित अन्य अतिथियों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन संदीप चौधरी ने किया।