
सलेमपुर के चक हिछौरा में हुआ विराट कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन
सलेमपुर, देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। कुश्ती कला भारतीय संस्कृति व सभ्यता का सबसे प्राचीन खेल है ग्रामीण क्षेत्र में इस विधा को और आगे बढाने की जरूरत है ।उक्त बातें क्षेत्र के चक हिछौरा में गौस ए आजम सेवा संस्थान द्वारा आयोजित विराट कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए सलेमपुर नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष सुधाकर गुप्त ने कहा उन्होंने कहा कि खेल को कभी खेल की भावना से खेलना चाहिए। कुश्ती प्रतियोगिता में सबसे शानदार कुश्ती अपरबल यादव की रही उसने धोबी पछाड़ दांव लगाकर बलिया के पहलवान विकास को आसमान दिखा दिया।इसके बाद दिल्ली की महिला पहलवान सरिता को मऊ की मधु ने पटखनी देकर वाहवाही लूटी।राजस्थान के महेन्द्र को अयोध्या के अनुपदास लाड़ी व महिला पहलवान शिवांगी मऊ ने प्रयागराज के रोशनी पहलवान को कालाजंग दांव लगाकर चित कर दिया। महाकाल पहलवान राजस्थान को नेपाल के उपेन्द्र थापा ने धूल चटा दिया।राजेश टाइगर बक्सर को कानपुर के मुन्ना व पंकज झांसी को घाटी देवरिया के गोविंद ने पटखनी दी। दंगल में कुल 11 जोड़ी पहलवानों ने अपने कला का प्रदर्शन किया। आयोजक कमरुद्दीन मिस्त्री ने सभी के प्रति आभार जताया।

प्रतियोगिता में कांग्रेस जिला महासचिव डॉ धर्मेन्द्र पाण्डेय,शहनवाज मशहूर हुसैन, सपा के रामप्रकाश यादव, जैनुल अख्तर, ग्राम प्रधान हरिश्चंद्र पाण्डेय, गुड्डू, प्रकाश पाण्डेय,जुबैर सिद्दिकी ,सरफराज अंसारी,मुन्ना सिंह,रियाज मंसूरी,खुर्शीद अहमद,पप्पु,नीलेश यादव,नसीम अनवर, शिब्बू तिवारी, हरेकृष्ण कुशवाहा, योगेश यादव, राजेश यादव,सकलैन सिद्दिकी, भरत यादव प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। निर्णायक की भूमिका जाकिर पहलवान ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम