आगरा(राष्ट्र की परम्परा)l अपर नगर मजिस्ट्रेट,प्रथम राम प्रकाश ने अवगत कराया है कि जिला मजिस्ट्रेट के आदेशानुसार राजकीय बाल गृह (शिशु) आगरा में निरूद्ध किशोर अंकित पुत्र स्व0 रमाकान्त की 17 सितम्बर को मृत्यु हो गयी थीl जिसकी मैजिस्ट्रियल जांच हेतु अपर नगर मजिस्ट्रेट (प्रथम) राम प्रकाश को नामित किया गया है।
उक्त दुर्घटना के सम्बन्ध में कोई भी व्यक्ति जो अपना साक्ष्य/बयान/या अन्य कोई भी जानकारी देना चाहता है, तो वह अपर नगर मजिस्ट्रेट (प्रथम) के कार्यालय में 5 दिसम्बर तक किसी भी कार्यशील दिवस में दिन के 11 बजे से शाम 5 बजे तक प्रस्तुत कर सकता है।
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती