
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन के निर्देशन में चलाया जा रहें पब्लिक अप्रूवल रेटिंग सिस्टम में माह सितम्बर के लिए कराए गए ऑनलाइन पोल के माध्यम से आईजीआरएस, ट्विटर, डायरेक्ट पोल, एफआईआर फीडबैक, पासपोर्ट व चरित्र सत्यापन कुल 5 स्तंभों पर प्रति माह वोटिंग कराई जाती है, जिसमें माह सितम्बर की वोटिंग में थाना प्रभारी फखरपुर अनुज त्रिपाठी द्वारा 83.92% अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है जबकि प्रभारी नवाबगंज राकेश कुमार पाण्डेय कुल 80.20% अंकों के साथ द्वितीय स्थान पर रहे वहीं प्रभारी निरीक्षक रिसिया चंद्र मोहन सिंह कुल 78.30% अंको के साथ तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है।
आईजीआरएस एफआईआर फीडबैक कुल 2 स्तंभों पर माह सितम्बर की वोटिंग में प्रभारी निरीक्षक रामगांव शशि कुमार राणा द्वारा 79.64% अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त हुआ जबकि प्रभारी निरीक्षक फखरपुर अनुज त्रिपाठी कुल 72.08% अंकों के साथ द्वितीय स्थान पर तथा प्रभारी नवाबगंज राकेश कुमार पाण्डेय 71.21% अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रहे।
More Stories
करायल उपाध्याय के दिव्यांशु ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, उत्तीर्ण की श्रेष्ठा परीक्षा
कार्ययोजना के अनुसार किया जाए कार्य- सीएमओ
वृक्षारोपण जन अभियान-2025 को लेकर बैठक सम्पन्न