कोपागंज (राष्ट्र की परम्परा)। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार एंटी रोमियो टीम व थाना कोपागंज पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया। स्कूल की छुट्टी के समय या स्कूल जाते समय छात्राओं को देखकर बाइक पर राउंडिंग मारने, छेड़खानी करने और उन्हें परेशान करने वाले मनचलों को चिन्हित किया गया और कार्रवाई करते हुए कुल 12 मोटरसाइकिलों और 20 युवकों को थाने लाया गया।
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए युवकों के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है और उनके खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। अभियान का उद्देश्य स्कूल जाने वाली छात्राओं और आम लोगों की सुरक्षा को मजबूत करना है।थाना प्रभारी रविंद्र नाथ राय ने कहा, “हम ऐसे मामलों को गंभीरता से लेते हैं। छात्राओं की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है और ऐसे मनचलों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
सभी अभिभावकों और नागरिकों से अपील है कि इस प्रकार की घटनाओं की सूचना तुरंत पुलिस को दें।”इस अभियान के दौरान पुलिस ने युवकों के वाहनों और कागजात की भी जांच की। स्थानीय लोगों ने कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि इससे सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी और आम लोगों में जागरूकता बढ़ेगी।
