नगरीय क्षेत्रों में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान - राष्ट्र की परम्परा
August 20, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

नगरीय क्षेत्रों में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। शासन के निर्देशानुसार जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर के निर्देशन में जिले नगरीय क्षेत्रों अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया।
रविवार को अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद खलीलाबाद संत कबीर नगर द्वारा मेहदावल चौराहा से लेकर जिला अस्पताल तक लगे अवैध होर्डिंग्स-बैनर को हटवा दिया गया है और लोगों को चेतावनी दी गई है कि बिना परमिशन के होर्डिंग्स-बैनर न लगाए जाएं।
इसी क्रम में अतिक्रमण हटाओ अभियान जनपद के सभी नगर पंचायत क्षेत्रों में चलाया जा रहा है। व्यापक रूप से यह अभियान पिछले तीन दिनों से नगर पंचायत क्षेत्र स्थित होर्डिंग, बोर्डिंग तथा सड़क की पटरियों पर किए गए अतिक्रमण को दर्जन भर से अधिक कर्मचारियों के सहयोग से अतिक्रमण को हटाया गया।