
देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
मंगलवार को लार थाना क्षेत्र नेमा निवासी सोनू उर्फ सूर्य प्रकाश मणि पुत्र शोभनाथ प्रसाद के शिकायत पर गोरखपुर से देवरिया पहुँची एंटी करप्शन टीम ने,कलेक्ट्रेट परिसर स्थित ट्रेजरी कार्यालय में नियुक्त दिनेश उपाध्याय (लेखाकार)को दोपहर में एंटी करप्शन टीम गोरखपुर द्वारा दस हजार रुपये रिश्वत लेते, रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया, उक्त टीम द्वारा गिरफ्तार दिनेश उपाध्याय से थाना कोतवाली देवरिया में पूछताछ जारी है।इतनी ततपरता एंटी करप्शन की काबिले तारीफ़ हैं,किन्तु छोटी मछलियों पर हाथ डाल अपनी पीठ थपथपाने वाली एंटी करप्शन की टीम क्या बड़ी मछलियों को भी गिरफ्त में लेगी।


More Stories
सीएम आवास के बाहर युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास, पुलिस ने बचाई जान
मुख्य सचिव शशिप्रकाश गोयल स्वास्थ्य कारणों से छुट्टी पर, एपीसी दीपक कुमार को मिला अतिरिक्त प्रभार
मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार R P सिंह हटाए गए, अंजना सिरोही को अतिरिक्त प्रभार