Friday, November 7, 2025
HomeNewsbeatअवैध धर्मांतरण प्रकरण में एक और आरोपी गिरफ्तार

अवैध धर्मांतरण प्रकरण में एक और आरोपी गिरफ्तार

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के निर्देश पर अपराधों की रोकथाम और गंभीर मामलों में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने अवैध धर्मांतरण प्रकरण में वांछित आरोपी को दबोच लिया।
कोतवाली पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान इशराफिल अंसारी पुत्र इस्माइल अंसारी निवासी रामनाथ, वार्ड नं. 5 निकट मदनी मस्जिद, थाना कोतवाली देवरिया के रूप में हुई है। उसे मुखबिर की सूचना पर रामनाथ इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया।गौरतलब है कि 7 सितंबर को पीड़िता की तहरीर पर थाना कोतवाली में मुकदमा संख्या 839/2025 धारा 354(ख) भादवि, धारा 3/5(1) उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम तथा 67(ए) आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। इस प्रकरण में पहले ही दो आरोपी उस्मान गनी और गौहर अली गिरफ्तार होकर जेल भेजे जा चुके हैं।गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह, कांस्टेबल अविनाश सिंह, विक्रान्त सिंह, शैलेन्द्र सिंह यादव और रोहित सरोज शामिल रहे।पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments