वार्षिक क्रीड़ा समारोह का हुआ समापन,निधि और अमन बने ओवर ऑल चैंपियन

महाराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। जवाहरलाल नेहरू स्मारक पीजी कालेज महराजगंज में दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह का शनिवार को समापन हुआ। क्रीड़ा समारोह के मुख्य अतिथि प्रबंधक डॉ बलराम भट्ट रहे। क्रीड़ा समारोह में विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया जिनमें महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। 100 मीटर की महिला दौड़ में पहला स्थान कुमारी चंदा, दूसरा स्थान संयुक्त रूप से दिव्या पांडेय और अर्चना ने प्राप्त किया। 100 मीटर की पुरुष दौड़ में पहले स्थान पर अमन सिंह द्वितीय स्थान पर सुंदरम, तृतीय स्थान पर आदित्य रहे। 200 मीटर महिला दौड़ में क्रमशः चंदा, रूबी और सितारुन प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200मीटर पुरुष दौड़ में क्रमशः अमन सिंह , सुंदरम ठाकुर, प्रिंस शर्मा ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर दौड़ पुरुष संवर्ग में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान क्रमशः पुरुष संवर्ग में धीरज साहनी, आदित्य यादव और उदय रहे जबकि महिला संवर्ग में निधि गुप्ता, पूर्णिमा चौधरी और रुबी प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। 800 मीटर पुरुष दौड़ में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर इजहार, दुर्गेश साहनी और आदर्श राय रहे। जबकि 800 मीटर महिला दौड़ में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर क्रमशः निधि गुप्ता, वन्दना गुप्ता और रुबी रहीं। शाटपुट प्रतियोगिता महिला संवर्ग में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर क्रमशः पूर्णिमा चौधरी, रिंकी पाण्डेय, दिव्या पाण्डेय संयुक्त एवं अंजलि त्रिपाठी रहीं जबकि शाटपुट प्रतियोगिता पुरुष संवर्ग में सत्यम विश्वकर्मा, दिवाकर वर्मा एवं अभिषेक मिश्रा क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। ऊची कूद महिला संवर्ग में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर क्रमशः सुधा धारिया, राधिका साहनी और पूर्णिमा चौधरी रहीं, जबकि ऊची कूद पुरुष संवर्ग में अभय शर्मा प्रथम आदित्य कन्नौजिया द्वितीय एवं अबरार अली तृतीय स्थान पर रहें।
लम्बी कूद प्रतियोगिता महिला संवर्ग में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर क्रमशः नीतू मौर्या, सितारून एवं साक्षी संयुक्त रुप में और साक्षी रहीं। जबकि लम्बी कूद प्रतियोगिता पुरुष संवर्ग में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर क्रमशः उदय सुन्दरम ठाकुर एवं आदित्यनाथ यादव रहें। डिसकस महिला महिला संवर्ग में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमशः निधि गुप्ता, काजल कुशवाहा एवं सुधा धारिया रहीं। जबकि डिस्कस थ्रो पुरुष संवर्ग में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर क्रमशः शिवम जायसवाल, अभिषेक मिश्रा एवं सनी शर्मा रहें। जैवलिन थ्रो महिला संवर्ग में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर क्रमशः राधिका सहानी, अमृता चौरसिया एवं दिव्या पाण्डेय रहीं, जबकि पुरुष संवर्ग में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर क्रमशः शिवम जायसवाल, कार्तिकेय पटेल और प्रिंस शर्मा रहें। ओवर ऑल चैम्पियन पुरुष संवर्ग में अमन सिंह व महिला संवर्ग निधि गुप्ता रही। सभी विजेताओं को मुख्य अतिथि द्वारा मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया एवं प्राचार्य द्वारा प्रमाण- पत्र का वितरण किया गया। मुख्य अतिथि प्रबन्धक डॉ बलराम भट्ट ने सभी छात्र- छात्राओं को खेल के महत्व के बारे में बताया और उन्होंने कहा कि शिक्षा से मानसिक विकास होता है और खेल से शारीरिक विकास, जब हम शारीरिक रूप से स्वस्थ्य रहेगें तब ही मानसिक रुप से स्वस्थ्य रहकर देश के विकास में सशक्त रूप से योगदान कर सकेंगे। अत: शिक्षा के साथ साथ खेल का आयोजन होना आवश्यक है। इस दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा का संचालन डॉ प्राची कुशवाहा एवं डा. पीयूष जायसवाल द्वारा किया गया। क्रीड़ा अध्यक्ष डॉ राणा प्रताप तिवारी द्वारा सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम के आरम्भ में महाविद्यालय के प्राचार्य डा.अजय कुमार मिश्र ने अपने स्वागत भाषण में खेल के महत्व के बारे में बताया और सभी छात्र- छात्राओं को स्वस्थ खेल भावना का शपथ दिलाया। इस दौरान दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा में क्रीड़ा संयोजक प्रो.उमेश प्रसाद यादव , क्रीड़ा सचिव डॉ. अपर्णा राठी और महाविद्यालय के समस्त शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहें।

Karan Pandey

Recent Posts

रेल हादसा: मानवरहित क्रॉसिंग पर गरीब रथ की चपेट में बाइक, पति-पत्नी और दो बच्चों समेत पांच की मौत

शाहजहांपुर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में बुधवार शाम एक दर्दनाक…

1 hour ago

बहराइच में हिंसक जंगली जानवर का हमला, बचाने गया दूसरा ग्रामीण भी घायल, जिला अस्पताल रेफर

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद बहराइच के नवाबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत चनैनी में…

1 hour ago

लक्ष्य प्राप्ति की राह

प्रेरक प्रसंग: मो.मोइजुद्दीन- झारखण्ड एक किसान के घर एक दिन उसका कोई परिचित मिलने आया।…

2 hours ago

पुरी जगन्नाथ मंदिर में 46 साल बाद रत्न भंडार के आभूषणों की होगी गिनती, जनवरी से शुरू होने की संभावना

पुरी/ओडिशा (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार में रखे गए…

2 hours ago

सड़क सुरक्षा: प्रशासनिक आदेश से सामाजिक जिम्मेदारी तक

सड़क सुरक्षा आज महज़ यातायात नियमों का विषय नहीं रही, बल्कि यह समाज की संवेदनशीलता…

2 hours ago

त्रिपुरा में तीन बांग्लादेशी घुसपैठिए गिरफ्तार, बिना दस्तावेज बढ़ई का काम कर रहे थे

गोमती/त्रिपुरा (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। त्रिपुरा पुलिस ने अवैध घुसपैठ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते…

2 hours ago