April 20, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जी एम एकेडमी के प्राइमरी विंग का घोषित हुआ वार्षिक परीक्षाफल

प्रत्येक कक्षा के प्रथम, द्वितीय और तृतीय टॉपर्स के अलावा बेस्ट पेरेंट्स और स्टूडेंट ऑफ द इयर का भी दिया गया अवार्ड

सलेमपुर /देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय जी एम एकेडमी में प्राइमरी विंग का वार्षिक परीक्षा फल एवं सह शैक्षिक गतिविधियों के प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसके मुख्य अतिथि तहसीलदार अलका सिंह एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. दिनेश मणि थे। कार्यक्रम का शुभारंभ गणमान्य अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्रपट पर पुष्प अर्पित, दीप प्रज्वलन तथा माल्यार्पण कर किया गया। तत्पश्चात विद्यालय के चेयरमैन डॉ. श्री प्रकाश मिश्र एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहन द्विवेदी द्वारा सभी अतिथियों का माल्यार्पण एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया ।

मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, एवं विद्यालय के चेयरपर्सन डॉ० श्री प्रकाश मिश्र द्वारा विद्यालय के नर्सरी से पांचवीं कक्षा तक के सभी मेधावी छात्र एवं छात्राओं को अंकपत्र एवं शील्ड प्रदान किया गया।
नर्सरी से पांचवीं कक्षा तक प्रथम स्थान को शिल्ड क्रमशः प्रियांशी,अविका मौर्या, रिषभ यादव, शिवांग मिश्र, श्रीव पांडेय, प्रगति कुशवाहा, रक्षा जायसवाल, आर्यन कुमार श्रीवास्तव, उज्ज्वल मिश्रा, अक्षत तिवारी, अनिका मौर्या, आयुष चौहान, अष्टमी मिश्रा तथा द्वितीय स्थान का शिल्ड नर्सरी से पांचवीं तक क्रमशः रिद्धि प्रजापति, जान्हवी तिवारी, अंशिका राजभर, सौरभ गौतम, अफशीन हबीब, प्रियांशी तिवारी, सत्यम यादव, स्तुति कुशवाहा, अनन्या शर्मा, अवनीश गुप्ता, दृश्या जायसवाल, पल्लवी, जान्हवी कुमारी, तथा इसी क्रम में तृतीय स्थान का शिल्ड अंशी, जोया, नाब्या, शिवांश, सूर्यांश, सम्राट, शिल्पी, आर्यन, वैदेही, गुनगुन, आयुष, गरिमा, विराट को जबकि शत् प्रतिशत उपस्थिति के लिए आर्यन और उन्नति को मोस्ट प्रोग्रेसिव सोनम यादव को यथा स्टूडेंट ऑफ द ईयर का अवार्ड चौथी कक्षा के अक्षत तिवारी को बेस्ट पैरेंट्स का अवार्ड शिवांग मिश्रा के अभिभावक विनोय तिवारी एवं नम्रता मिश्रा को दिया गया।
इसी क्रम में उत्कृष्ट हिंदी लेखन, उत्कृष्ट अंग्रेजी लेखन, मैथ्स कंपटीशन, जी.के. कंपटीशन, ड्राइंग कंपटीशन आदि के टापर्स को भी मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के बीच बीच में नन्हें मुन्ने बच्चों की मनोहारी प्रस्तुतियों ने सबका ध्यान आकर्षित किया और तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा आडिटोरियम गूंजकर एक आनंदमई छटा बिखेर रहा था।

तत्पश्चात मुख्य अतिथि तहसीलदार अलका सिंह ने बच्चों के शैक्षिक प्रगति पर प्रकाश डालते हुए अपने कठिन परिश्रम द्वारा लक्ष्य को पूर्ण जाने की सलाह दी। विशिष्ट अतिथि डॉ दिनेश मणि ने अनेकों उदाहरणों के माध्यम से सभी छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को सोसल मीडिया के केवल सदुपयोग की सलाह देते हुए विद्याध्ययन पर विशेष समय देने के लिए संकल्प लेने की सलाह दी। विद्यालय के चेयरपर्सन डॉ. श्री प्रकाश मिश्र ने बच्चों के भविष्य पर प्रकाश डालते सबके प्रति आभार जताया। कार्यक्रम को विद्यालय की निदेशिका डॉ० संभावना मिश्रा, विशिष्ट अतिथि हरिशंकर दुबे, और प्रधानाचार्य मोहन द्विवेदी ने भी प्रभावी ढंग से संबोधित किया।
कार्यक्रम का संचालन अनन्या, अपर्णा, आंचल, और अनुष्का ने किया। इस मौके पर श्वेता राज, दिलीप कुमार सिंह, सहित समस्त अध्यापक अध्यापिकाएं, अभिभावक, एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे।