Friday, January 16, 2026
Homeउत्तर प्रदेशएमएन पब्लिक स्कूल में वार्षिक परिणाम एवं पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न

एमएन पब्लिक स्कूल में वार्षिक परिणाम एवं पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिले विकास खंड सेमरियावां में स्थित एमएन पब्लिक स्कूल, सोनौरा गौसी में शैक्षणिक सत्र 2024-25 का वार्षिक परिणाम एवं पुरस्कार वितरण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वैज्ञानिक शमसाद अहमद, चेयरमैन हेक्सा फॉर्म जर्मनी और विशिष्ट अतिथि इंजीनियर मेराज अहमद, डायरेक्टर सिंपटम हेल्थ केयर रहे।
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि वैज्ञानिक शमसाद अहमद ने कहा कि किसी भी लक्ष्य को मेहनत और अनुशासन से प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि यह आयोजन बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है।
विशिष्ट अतिथि मेराज अहमद ने कहा कि बच्चों की ऐतिहासिक प्रस्तुतियां एमएन पब्लिक स्कूल के शैक्षणिक गुणवत्ता का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। हम सभी का सहयोग ऐसे ही बच्चों मिलता रहेगा जिससे बच्चें नित नए कीर्तिमान स्थापित कर सकें।
आगत अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए स्कूल के डायरेक्टर शोऐब अहमद नदवी ने कहा कि संस्थान के बच्चों के शैक्षणिक, शारीरिक और बौद्धिक क्षमता को तराशने के प्रति उनके सर्वांगीण विकास के प्रति संस्थान संकल्पित है। उन्होंने अभिभावकों का आह्वान करते हुए कहा कि बच्चों की प्रतिभा को संवारने के लिए अभिभावक के सहयोग की बेहद आवश्यकता होती है। अभिभावक और टीचर्स की युगलबंदी बच्चों के कैरियर को बुलंदी पर पहुंचाती है।
समारोह में नर्सरी से लेकर 11वीं तक के सभी क्लास के टॉपर्स और रैंकर्स छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि और स्कूल के डायरेक्टर ने बच्चों को पुरस्कार प्रदान किए। पुरस्कार पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे।
समारोह में अभिभावकों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने बच्चों का वार्षिक परीक्षा फल देख हर्षित दिखें। उन्होंने प्रबंधतंत्र द्वारा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की
इस अवसर पर बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियां दी गईं। जिनमें नृत्य, कविता, लघु नाटिका और देशभक्ति गीत शामिल रहे। इन प्रस्तुतियों की सभी ने भूरी-भूरी प्रशंसा की।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments