
देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)दिनांक 13.04. 2024 को पुलिस अधीक्षक, रेलवे अनुभाग, गोरखपुर, डॉ. अवधेश सिंह (आई.पी.एस.) द्वारा थाना जीआरपी देवरिया का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षक के आदेशानुसार सर्वप्रथम गार्ड कमांडर एवं व०यू०नि० मो ० यूनुस के नेतृत्व में मुख्य आरक्षी राजेश कुमार, मुख्य आरक्षी सुनील कुमार यादव, मुख्य आरक्षी सदरुद्दीन अहमद, मुख्य आरक्षी बबलू कश्यप एवं आरक्षी चंदन पासवान द्वारा सलामी दी गई। कमांड एवं टर्न आउट उत्तम गुणवत्ता का पाए जाने पर महोदय को प्रोत्साहित करने के लिए नकद पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की गई। तत्पश्चात महोदय द्वारा थाने के मालखाना एवं शस्त्रागार का निरीक्षण किया गया। मालखाना रजिस्टर एवं माल मशरूका रजिस्टर में की गई प्रविष्टियों के अनुसार वर्षवार विक्रय किया गया समस्त माल पूर्ण पाया गया। जी.पी. सूची के अनुसार सभी शस्त्र, कारतूस, हेलमेट, बॉडी प्रोटेक्टर, बुलेट प्रूफ जैकेट एवं अन्य सभी सरकारी सामान मौजूद पाये गये। पुलिस अधीक्षक द्वारा एस्कॉर्ट कर्मियों को ट्रेन में एस्कॉर्ट के दौरान यात्रियों के साथ उचित एवं कुशल व्यवहार करने के निर्देश दिये गये तथा एस.ओ.पी. तैयार कर लगातार भ्रमणशील रहकर ट्रेनों में हो रही घटनाओं पर अंकुश लगाने के संबंध में कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। वर्तमान में रामनवमी पर्व के मद्देनजर ट्रेनों में आने-जाने वाले लोगों की भीड़ को देखते हुए लगातार भ्रमणशील रहने तथा संदिग्ध व्यक्तियों एवं वस्तुओं की चेकिंग करने तथा मुख्य संबंधित स्थानों/स्टेशनों पर शिफ्टवार ड्यूटी लगाने के निर्देश दिये गये। आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के मद्देनजर सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सतर्कता पूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने हेतु ब्रीफ किया गया। प्रत्येक अधिकारी/कर्मचारी को एक अपराधी पर एक कर्मचारी आवंटित कर अपराधों पर अंकुश लगाने के निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान प्रभारी निरीक्षक सुधाकर उपाध्याय, पुलिस निरीक्षक मो. यूनुस, पुलिस निरीक्षक सतेन्द्र कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक विजय शंकर यादव, मुख्य आरक्षी मायाशंकर चौबे, मुख्य आरक्षी अमित कुमार तिवारी, मुख्य आरक्षी वकील सुनील कुमार यादव, मुख्य आरक्षी अखिलेश कुमार दुबे, मुख्य आरक्षी अजीत सिंह यादव, आरक्षी सीसीटीएनएस अजीत कुमार, आरक्षी समीर सिंह तथा महिला मुख्य आरक्षी सुमन व महिला मुख्य आरक्षी मंगीता मौजूद रहीं। निरीक्षण के दौरान कार्यकुशलता देखी गई।
More Stories
बलिया में सीएम युवा उद्यमी विकास अभियान पर कार्यशाला, 100 युवाओं ने लिया हिस्सा
सोशल मीडिया पर रील बनाकर धौंस जमाने वाले तीन रीलबाज गिरफ्तार
उच्च अध्ययन संस्थान शिमला के निदेशक प्रो. हिमांशु चतुर्वेदी का अभिनंदन