
आजमगढ़(राष्ट्र की परम्परा)
रामबचन यादव स्नातकोत्तर महाविद्यालय, खुरासों, फूलपुर, आजमगढ़ में वार्षिक समारोह सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। वार्षिक समारोह के मुख्य अतिथि महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय आजमगढ़ के, कुलपति प्रोफेसर प्रदीप कुमार शर्मा ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। समारोह की अध्यक्षता पूर्वमंत्री बलराम यादव तथा विशिष्ट अतिथि दुर्गा प्रसाद यादव रहे। पूर्वमंत्री रामदुलार राजभर, विधायक अखिलेश यादव, विधायक कमलाकांत राजभर, विधायक बेचई सरोज व क्षेत्र के सभी महाविद्यालयों के प्रबंधक प्राचार्य गण, अभिभावक गण, समाजवादी पार्टी के नेता कार्यकर्ता गण तथा हजारों छात्र छात्राओं ने समारोह में भाग लिया। महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने सुन्दर मनमोहक प्रस्तुति से कार्यक्रम मे समां बांध दिया। वर्तमान सामयिक व प्रेरणादायक कार्यक्रमो ने बच्चों को बहुत प्रभावित किया। मुख्य अतिथि कुलपति ने, महाविद्यालय के सभी संकाय के टॉपर बच्चों को मोमेन्टो व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।अपने सम्बोधन में कुलपति प्रोफेसर शर्मा ने, जहां महाविद्यालय के अनुशासन साफ सफाई शैक्षिक माहौल तथा कैंपस की अवस्थापना सुविधाओं की प्रशंसा की, वहीं पर शिक्षकों को अच्छी शिक्षा देने तथा बच्चों के चहुंमुखी विकास के लिए अनेकानेक रोजगारपरक पाठ्यक्रम व कार्यक्रम चलाने की भी बात कही।सरकार की नयी शिक्षा नीति के तहत बच्चों में रोजगारपरक शिक्षा देने और महाविद्यालय में कौशल विकास पाठ्यक्रमों को चलाने पर ज्यादा जोर दिया, ताकि ज्यादा से ज्यादा बच्चों को रोजगार दिया जा सके। महाविद्यालय के प्रबंधक पूर्वमंत्री रामआसरे विश्वकर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया तथा क्षेत्र के नागरिकों का भी कार्यक्रम में आने का आभार प्रकट किया। पूर्वमंत्री बलराम यादव, पूर्वमंत्री दुर्गा प्रसाद यादव ने भी अपने विचार व्यक्त किए ।
More Stories
पुलिया पर मिट्टी डाले जाने से जल निकासी बाधित, हल्की बारिश में सड़क बनी हादसों का कारण
डीडीएम स्कूल प्रबंधक हत्याकांड का पर्दाफाश: सौतेले बेटे ने ही करवाई थी हत्या, 50 हजार की दी थी सुपारी
डीडीयू के तीन छात्रों का रोबोटिक्स एरा में प्लेसमेंट, विश्वविद्यालय की बढ़ी प्रतिष्ठा