Thursday, November 20, 2025
Homeउत्तर प्रदेशस्कूल में धूमधाम से मना वार्षिकोत्सव

स्कूल में धूमधाम से मना वार्षिकोत्सव

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के बेलमा- कटका स्थित दृष्टि पब्लिक स्कूल में सोमवार को वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया। मुख्यातिथि जगदम्बा प्रसाद श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी ने विद्यालय प्रबंधक ठाकुर प्रसाद पाण्डेय व प्रधानाचार्या के साथ दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। स्वागत गीत के माध्यम से विद्यार्थियों ने वातावरण को उल्लास से भर दिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि जगदम्बा प्रसाद श्रीवास्तव ने कहा कि संस्कारों की शिक्षा देना समाज के लिए सबसे बड़ी देन है। हर छात्र को इसका पालन करना चाहिए।
प्रधानाचार्या ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत कर सत्र की शैक्षिक, खेल व सांस्कृतिक उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।
इसके पूर्व विद्यार्थियों ने भाव नृत्य द्वारा नन्हे कदम बड़े सपने सहित अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के अंत में मुख्यातिथि ने सभी बच्चों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिलापाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र मिश्र, नरेन्द्र सिंह, रामयज्ञ पाण्डेय, भोला अग्रहरी सहित स्कूल के शिक्षिकाएं व बच्चे उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments