April 16, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच वार्षिकोत्सव एवम विदाई समारोह आयोजित

कन्हैया यादव
बघौचघाट/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत केडी चौराहा स्थित स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय कोटवा मिश्र परिसर में गुरुवार को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच वार्षिकोत्सव एवं विदाई समारोह आयोजित हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर किया गया।तत्पश्चात छात्र छात्राओं ने अनेक मनोहारिक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।इस दौरान छात्र छात्राओं ने तिलक लगाकर शुभकामनाएं दी।सर्वप्रथम छात्राओं ने मां सरस्वती की वंदना एवं स्वागत गीत,विदाई गीत,नाटक प्रस्तुत किए।समारोह के मुख्य अतिथि प्रो अनिल कुमार प्राचार्य किसान पीजी कॉलेज सेवरही तमकुहीराज,कुशीनगर ने कहा कि संस्कारों से युक्त शिक्षा बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।जिससे वे न केवल ज्ञान प्राप्त करते हैं,बल्कि अच्छे नागरिक भी बनते हैं।जो परिवार,समाज और राष्ट्र के लिए उपयोगी होते हैं।महिला सशक्तिकरण पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बच्चियों को ऐसी शिक्षा दे जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़े।और वे प्रतिस्पर्धा के क्षेत्र में बराबरी की दर्जा को हासिल कर सकें।अंत में प्रबंधक को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह कालेज ग्रामीण क्षेत्र में बच्चों के सर्वांगीण विकास का मंच दे रहा है।
विशिष्ट अतिथि प्रो अरविंद कुमार विभागाध्यक्ष भूगोल एसबीपीजी कॉलेज देवरिया ने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत शिक्षा के क्षेत्र में बहुत परिवर्तन हुआ है।जहां अनेक समस्याओं से जूझते हुए बच्चों को अपने भविष्य को सुनिश्चित करना है।आज मोबाइल बच्चों को पुस्तकों से सुदूर कर रहा है।इस लिए मोबाइल का सदुपयोग करें।और अपने कैरियर के लिए लक्ष्य निर्धारित करें।
वही राकेश भारती प्रदेश अध्यक्ष प्रा.मा. शिक्षक संघ बिहार,व प्रदेश संयुक्त महामंत्री राजकर्मचारी संघ बिहार ने कहा कि युवा पीढ़ी को अपने भविष्य को टेक्निकल के क्षेत्र में भी लगाना चाहिए।और शिक्षा के अनुरूप अपने कैरियर का चुनाव करना चाहिए।छात्र छात्राओं को कॉलेज से निकलने के बाद रोजगार पूरक शिक्षा का चयन करना चाहिए।कार्यक्रम के अंत में प्रबंधक रणजीत प्रसाद गौतम ने उपस्थित अतिथियों को अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।संचालन शिक्षक गणेश मिश्र ने किया।
इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष जीपू शाही,समाजसेवी व्यास कुमार,हास्य कवि बादशाह तिवारी प्रेमी,अनूप शाही,करुणेश राय,विवेक राय,राजू गिरी,युगुल किशोर तिवारी,प्रदीप कुमार,ब्यास ठाकुर,राजू चौधरी, अच्छेलाल यादव,सरोज मिश्र,महिवाल जायसवाल,दीपक मिश्रा,पूर्व प्रधान ओम प्रकाश गौतम,जादूगर अशोक सम्राट,चंचल ठाकुर,धर्मराज यादव आदि मौजूद रहे।