July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

एल बी हॉस्पिटल में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ वार्षिकोत्सव

आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )
शुक्रवार को एल बी हॉस्पिटल ब्रह्मपुर लाटघाट प्रांगण में नर्सिंग के छात्रों द्वारा 1 वर्ष पूरा होने पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए और नर्सिंग से संबंधित विषयों पर चर्चा की गई।
मुख्य अतिथि डाक्टर एच एन सिंह पटेल विधायक सगड़ी ने कहा कि नर्सिंग के छात्र और छात्राएं विशेष रुप से ध्यान रखें और सावधानी बरतें की ग्लब्स को कैसे पहना जाता है ।फिजिशियन और सर्जन डॉक्टर से अपने मधुर संबंध बनाए रखें अपने मरीज के साथ अच्छे व्यवहार करें, जिससे उनकी आधी बीमारी समाप्त हो जाए। नर्सिंग मतलब सेविका होता है ।मरीजों को ऐसे प्रभावित करें कि मरीजों की आधी बीमारी सही हो जाए ।मेडिकल में डॉक्टर और नर्स एक दूसरे के पूरक होते हैं ।मरीज की जिंदगी हमारी असली कमाई होती है ।
कार्यक्रम को एल बी कॉलेज आफ नर्सिंग बिपिन बिहारी द्विवेदी, डॉ रंजना द्विवेदी, डॉ नम्रता, डॉ पवन उपाध्याय ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ विपिन द्विवेदीऔर संचालन संध्या पाण्डेय और डॉक्टर पूजा सिंह ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नर्सिंग के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से व्यक्ति कैसे हैंडवाश करें ,बीमार व्यक्ति को कैसे हॉस्पिटल पहुंचाएं ,हॉस्पिटल में उसकी कैसे इलाज करें ,तमाम नर्सिंग से संबंधित स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा बताया गया। लोगों ने इसकी बड़ी सराहना किया ।प्रबंधक डॉ विपिन द्विवेदी ने आए हुए सभी अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया।