
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
जनपद में स्थित विद्यालय दीनदयाल इंटरमीडिएट कॉलेज, न्यू कॉलोनी देवरिया में वार्षिकोत्सव मनाया गया। जिसमें बच्चों ने अपने प्रतिभा का खूबसूरत प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ माॅ सरस्वती की प्रतिमा पर मुख्य अतिथि इंद्र कुमार दीक्षित, विनोद मिश्र ,मनभरन, रंजीत (जीआईसी), सतीश मिश्र ,नसीरन फातिमा, उमाकांत दुबे, द्वारा दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पण के साथ शुरू हुआ।
उसके बाद छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रोग्राम की प्रस्तुति की गई।
प्रधानाचार्य कनक कांत मिश्रा ने सभी अतिथियों का परिचय कराया एवं किसलय मिश्रा ने शॉल एवं माला पहना कर सभी अतिथियों का सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि द्वारा अपने संबोधन में प्रतिभागी विद्यार्थियों के योगदान की चर्चा करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया। अंत में प्रधानाचार्य द्वारा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया एवं बच्चों को TIME MANAGEMENT पर विशेष ध्यान देना पर बल दिया|
इस अवसर पर सभी अध्यापकगण राम नरेश मिश्र,रमेश चंद्र यादव,आलोक विश्वकर्मा,अदिति मिश्रा,सोमनाथ मिश्रा,राजेंद्र मिश्र,वीरेंद्र यादव, समीर प्रकाश सिंह ने बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना की।
